Sunday, 18 October 2020

'रामायण' की शूटिंग के दौरान 'लक्ष्मण' पर गिर गया था कुटिया का एक हिस्सा, सुनील लहरी ने साझा किया मजेदार किस्सा

Welcome to Shri_Dev TV YouTube channel. Shri_Dev TV Channel is all about Latest News, Celebrities Interview, Historical, Mythology series, Entertainment News, Politics news, sports news, social media news, Filmi reviews, opinion news And more. For Businesses Enquiries & Sponsorship : -

Owner : -Koshalraj Singh

Koshalsingh1700@gmail.com WhatsApp: - +916378406427

 

                सुनील लहरी - फोटो : file photo

रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार करने वाले अभिनेता सुनील लहरी अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह रामायण सीरियल से जुड़ी अपनी खास यादों को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा भी करते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर सुनील लहरी ने रामायण से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है।

           सुनील लहरी - फोटो : Twitter:@LahriSunil

सुनील लहरी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियोज के अलावा जिंदगी के अनुभवों को भी साझा करते रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रामायण सीरियल से जुड़ी अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह लक्ष्मण के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। 

          सुनील लहरी - फोटो : Twitter:@LahriSunil

इस तस्वीर में सुनील लहरी एक खंभे के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने एक मजेदार वाकया बताया है। सुनील लहरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस शूट की मजेदार घटना जो मैंने कभी कही नहीं, जो खंभा मेरे बाजू में दिख रहा है उस से टिक के खड़े होने की वजह से कुटिया की छत का एक हिस्सा गिर गया था'। 

                 सुनील लहरी - फोटो: Instagram

सुनील लहरी पोस्ट में आगे कहते हैं, 'घास-भूस का होने की वजह से किसी को चोट नहीं आई, भूल गए थे कि यह असली नहीं नकली है'। सोशल मीडिया पर सुनील लहरी का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रामानंद सागर के चर्चित सीरियल रामायण का दोबारा से प्रसारण किया गया था। 


दूरदर्शन पर रामायण का फिर से प्रसारण होने पर दर्शकों ने एक बार फिर से उसको पूरे उत्साह के साथ देखा था। साथ ही शो के कलाकारों ने भी दोबारा प्रसारण होने पर खुशी जाहिर की थी। उस समय भी सुनील लहरी ने इस सीरियल से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किए थे। आपको बता दें रामायण सीरियल में सुनील लहरी ने लक्ष्मण, अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था। 



Stay tuned for all the trending interviews in Hindi, exclusive videos and celebrity interviews.

Thanks for watching...#Shri_Dev_Tv


Saturday, 10 October 2020

Kidnapping of Sita from Panchvati

On the way to Panchavati, RamaSita and Lakshmana met Jatayu. He said that he was a friend of Dashratha, and therefore he would guard Sita while they lived there. Rama told him that as a friend of his father, Jatayu would henceforth be as venerable to him as his own father. He would later help in the kidnapping of Sita from Panchvati. 

They located a pleasant place in Panchavati (place where five trees grow) to build their simple home. On the banks of the river Godavari, they spend many happy, pleasant days.

Shoorpanakha was enraged at their response, and assumed her fierce demonness form, and began to threaten SitaLakshmana drew his sword and cut off Shoorpanakha’s ears and nose. She ran off, and immediately went to her brothers Khar and Dooshana and showing them her bleeding and mutilated face, asked them toattack and kill Rama and Lakshmana

One day, however, the sister of the demon king RavanaShoorpanakha, came there. As soon as she saw Rama, she fell in love with him. She took the form of a lovely young woman and proposed to RamaRama pointed to Sita and indicated he was already married, but he hinted in jest that Lakshmana was at the moment single. Shoorpanakha then proposed to LakshmanaLakshmana said, “I am a servant of Rama. If you marry a servant, you will also become a servant like me.”

Tuesday, 12 November 2019

Friends, जीवन मैं समय का बड़ा महत्व होता है. समय वह है जो किसी के लिए भी नहीं रुकता है वह हमेशा तेजी से भागता है.
इसलिएह म कह सकते हैं-Time does not stop fr any one .. running so fast..yesterday we were kids 2day we r adult & tomorrow we will be old..Before it's too late achieve something in life.
मैंने जीवन में समय से बहुत कुछ सीखा है. जब हम बच्चे होते है तब हमारा सपना कुछ और होता है फिर जब हम उससे थोड़ा बड़ा होते हैं तब हमारा सपना बदलकर कुछ और हो जाता है. ऐसे हमारे सपने बदलते रहते हैं और समय तेजी से पंख लगा कर उडता रहता है और ऐसे करके हमारी वयस्क अवस्था आ जाती हैं हम सपनों के चलते इस अवस्था में भी कुछ नहीं कर पाते हैं और धीरे-धीरे समय के चलते हमारी वृद्ध अवस्था आ जाती है और फिर मरणोन्मुख अवस्था में पहुंच जाते हैं - हमारा पूरा जीवन निरर्थक हो जाता है. इसलिए हमें लक्ष्य को पूरा करके हमारे सपनों को पूरा करना चाहिए.
That's the only
thing in life...

We have fixed our
deeds.



दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
- गुलजार
दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
आईना देख के तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई

पक गया है शजर पे फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई
फिर नजर में लहू के छींटे हैं
तुम को शायद मुघालता है कोई
देर से गूँजतें हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई ।

Monday, 11 November 2019

Kidnapping of Sita from Panchvati


On the way to Panchavati, RamaSita and Lakshmana met Jatayu. He said that he was a friend of Dashratha, and therefore he would guard Sita while they lived there. Rama told him that as a friend of his father, Jatayu would henceforth be as venerable to him as his own father. He would later help in the kidnapping of Sita from Panchvati. 

They located a pleasant place in Panchavati (place where five trees grow) to build their simple home. On the banks of the river Godavari, they spend many happy, pleasant days.

One day, however, the sister of the demon king RavanaShoorpanakha, came there. As soon as she saw Rama, she fell in love with him. She took the form of a lovely young woman and proposed to RamaRama pointed to Sita and indicated he was already married, but he hinted in jest that Lakshmana was at the moment single. Shoorpanakha then proposed to LakshmanaLakshmana said, “I am a servant of Rama. If you marry a servant, you will also become a servant like me.”

Value of Time

Time does not stop fr any one .. running so fast..yesterday we were kids 2day we r adult & tomorrow we will be old..Before it's too late achieve something in life.
🙏